जनवरी 2021 में होने जा रही केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। CBSE ने CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर एडमिट कार्ड के लिंक्स जारी किए हैं।
यह सीटेट जुलाई 2020 की परीक्षा है जो कोविड के कारण तय समय पर नहीं हो सकी थी। करीब 200 दिन बाद अब यह परीक्षा होने जा रही है। बोर्ड ने दो दिन पहले परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की है। इस परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2021 को किया जाने वाला है।
CTET देश के 135 शहरों में सैकड़ों केंद्रों पर ली जाएगी। जिन अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में शामिल होना है, वे आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और ध्यान से सभी जानकारियां चेक कर लें। एडमिट कार्ड में किसी तरह की गड़बड़ी हो तो सीटीईटी यूनिट से संपर्क कर उसमें सुधार करवा लें।
31 जनवरी 2021 को परीक्षा शुरू होने से करीब 90 मिनट पहले अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। पेपर-1 के लिए सुबह 9.30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पेपर-2 के लिए रिपोर्टिंग करने का अंतिम समय दोपहर 2 बजे है।
-एजेंसियां
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.