आज हम जिन पत्तों की बात करने वाले हैं, वो हैं पालक के पत्ते, आयरन से भरपूर पालक हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है, इसे सब्जी, सूप या जूस के रूप में सेवन किया जा सकता है, तो चलिए आज हम पालक के पत्तों को सुबह किसी भी रूप में सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में जान लेते हैं।
पालक के पत्तों से मिलते हैं ये फायदे
खून की कमी में
आधा गिलास पालक के जूस में 2 चम्मच शहद मिलाकर पीने से खून की कमी दूर होती है और रक्त सभी शुद्ध होता है।
किडनी को साफ रखने में
पालक के पत्ते किडनी को साफ रखने में मददगार होते हैं, इसके लिए हर रोज सुबह पालक का जूस पीना चाहिए साथ ही पालक की सब्जी का सेवन करना चाहिए।
गले की परेशानियों में
यदि गले में जलन, खांसी या फेफड़ों में सूजन हो तो पालक के जूस से कुल्ला करने पर बहुत तेजी से लाभ मिलता है।
दांत से संबंधित परेशानियों में
पायरिया के रोगी को कच्चा पालक दांतों से चबाकर खानी चाहिए, इसके अलावा सुबह खाली पेट पालक का रस पीने से पायरिया और दांतों के दर्द से राहत मिलती है।