बवासीर बेहद तकलीफदेह बीमारी होती है, इसमें दर्द तो होता ही है साथ ही सूजन हो जाती है, जिससे मरीज का उठाना, बैठना और चलना-फिरना तक दूभर हो जाता हैहालाँकि ज्यादातर ये बीमारी बढती उम्र के साथ होती है लेकिन आजकल ये कम उम्र के लोगों को भी हो रही है, इसका कारण गलत खानपान और अनियमित जीवनशैली है, तो आज हम आपको 5 बेहद आसान से उपाय बताने वाले हैं, जिससे आपको बवासीर से छुटकारा मिल जायेगा।
बवासीर से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
4- एलोवेरा जेल
एलोवेरा से ताजा निकाला हुआ जेल पाइल्स से प्रभावित स्थान पर लगाने से लाभ होता है, इसे दिन में 2 से 4 बार लगाना चाहिए।
3- छाछ
करीब 2 लीटर छाछ लेकर उसमे 50 ग्राम पिसा हुआ जीरा और स्वाद के अनुसार नमक मिला लें, अब दिन में कई बार इस छाछ का सेवन करें, 3 से 4 दिन ऐसा करने से बवासीर के मस्से ठीक हो जाते हैं।
2- अंजीर
एक या दो सूखे अंजीर को रात भर के लिए गर्म पानी में भिगो दें, सुबह खाली पेट इसका सेवन कर लें, इससे आपको बवासीर में आराम मिल जाता है।
1- बड़ी इलायची
लगभग 50 ग्राम बड़ी इलायची को तवे पर सूखा भून लें, ठंडा होने पर पीसकर पाउडर बना लें, अब नियमित रूप से सुबह खाली पेट आधा चम्मच पाउडर पानी के साथ लेने से बवासीर ठीक हो जाती है।