मिली जानकारी के अनुसार, VIVO अपने फ्लैगशिप v17 और v17 प्रो फोन तैयार कर रहा है. बता दें कि इस फोन में गूगल पॉप अप कैमरा होगा हालांकि अब तक रिलीज की तारीख या अन्य फोन विनिर्देशों अज्ञात थे लेकिन बीते शाम कंपनी ने अपने वेबसाइट पर खुद इसकी जानकारी दी है.
हाल ही में कलर टीवी ने बड़े रियलिटी शो बिग बॉस को बढ़ावा देना शुरू किया है जिसमें वीवो के इस फोन को दिखाया गया है.
आपको बता दें कि प्रचार की शुरुआत वीवो v17 प्रो से हुई फोन को पहली बार स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया है और आप वीवो लोगो देख सकते हैं सलमान खान फोन के पीछे छूट जाते हैं और फोन को गोली मारने के बाद छोड़ देते हैं.