साड़ी-सूट छोड़ इस ड्रेस में पति संग रोमांस करती नजर आईं नुसरत जहां, क्या आपने देखी ये तस्वीरें?
सोशल मीडिया पर नुसरत जहां (Nusrat Jahan) हमेशा छाई रहती हैं। हाल ही में नुसरत जहां ने पति निखिल जैन के साथ रोमांटिक तस्वीर साझा की है । यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में नुसरत और निखिल रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए नुुसरत ने एक कैप्शन भी लिखा है।
नुसरत ने लिखा- ‘प्यार भरे सारे गाने तुम्हारे लिए…जब मुझे तुम्हारे समय की जरूरत होती है? आज और हमेशा….।’ इस तस्वीर में नुसरत और निखिल जैन एक साथ खुश लग रहे हैं। नुसरत ने पीले रंग का ड्रेस पहनी हुई है वहीं निखिल सफेद हुडी के साथ डेनिम जींस पहने हुए हैं।
नुसरत ने एक साथ इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा की हैं। कुछ तस्वीरों में नुसरत अकेले नजर आईं तो कुछ में उनके पति निखिल जैन। नुसरत ने निखिल के साथ 19 जून को शादी की थी। नुसरत और निखिल ने हिंदू रीति के साथ-साथ क्रिश्चियन वेडिंग भी की। नुसरत और निखिल की शादी तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में हुई।
शादी के बाद नुसरत ने कोलकाता में शानदार रिसेप्शन भी दिया था। इसमें राजनीति, खेल और उद्योग जगत की हस्तियां पहुंची थीं। शादी के बाद नुसरत जहां सांसद पद का शपथ लेने पहुंची थीं। 2019 के लोकसभा चुनाव में नुसरत टीएमसी के टिकट पर बशीरहाट सीट से मैदान में उतरीं थीं और चुनाव जीता भी था।
हिंदू रिवाज से हुई शादी में नुसरत और निखिल ने मशहूर फैशन डिजायनर सब्यसांची मुखर्जी के डिजाइन किए हुए कपड़े पहने थे। हाल में नुसरत की करवाचौथ और दुर्गा पूजा की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।