बीते शनिवार को भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच का पहला दिन का खेल खेला गया जहां पर बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बता दें कि इस मैच के तीसरे दिन भारत ने 493 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी और दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित कर दिया।
वहीं दूसरी पारी में बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने 64 रन और मेहंदी हसन ने 38 रनों की पारी से टीम 213 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम ने इस मैच को पारी और 130 रनों से अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें कि इस मैच की पहली पारी में भारत की तरफ से ओपनिंग करते हुए 243 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को इस मैच का मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसके लिए उन्हें पुरस्कार स्वरूप ₹100000 दिया गया।
वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पहली पारी में ही बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का विकेट लेने के लिए गेम चेंजर ऑफ द मैच चुना गया। जिसके लिए उन्हें पुरस्कार के रूप में ₹100000 की राशि दी गई।