भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहले टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 130 रनों से हरा दिया है। बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन पर आल आउट हो गई।
जवाब में भारतीय टीम ने 493/6 रन की पारी घोषित कर दी। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 243 रन की दोहरे शतकीय पारी खेली।
इस तरह भारतीय टीम को 343 रनों की बढ़त मिली। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम तीसरे सेशन में 213 रन पर आल आउट हो गई।आपको बता दें कि बांग्लादेश की तरफ से मुशफिकुर रहीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 64 रन बनाए।
वहीं, भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट, रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट, उमेश यादव ने 2 विकेट और संत शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।