पड़ोसी देश पाकिस्तान में टमाटर की देखरेख के लिए बंदूकधारी पहरेदारों को तैनात करने की खबर आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
https://twitter.com/SRehmanOffice/status/1194555282845773824
आपको बता दें कि भारत से रिश्ते खराब करने होने के बाद पाकिस्तान में टमाटर की कीमत 320 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। ऊंची कीमत और चोरी की आशंका के कारण किसानों ने टमाटर की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पहरेदार तैनात किए हैं।
पाकिस्तान की इस हालत पर चुटकी लेते हुए वहां की पत्रकार नायला इनायत ने ट्वीट किया, ‘पाक नेताओं को अब तोहफे के रूप में टमाटर की माला पहनाई जाएगी।’