पिछले कुछ समय से कलाकारों द्वारा फिल्म इंडस्ट्री छोड़े जाने की कई खबरें सामने आ रही है. हाल ही में अभिनेत्री जायरा वसीम ने यह कहते हुए फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली कि उनका धर्म उन्हें इसकी इजाजत नहीं देता है.
आपको बता दें कि पाकिस्तानी फिल्म जगत के जाने माने अभिनेता हमजा अली अब्बासी अब एक्टिंग नहीं करेंगे. उन्होंने बीते गुरुवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने इसपर कहा कि अब वह फिल्मी दुनिया छोड़कर इस्लाम का प्रचार करेंगे. उनका कहना है कि अब वह इस्लाम के संदेश को लोगों तक पहुंचाएंगे.
आपको बता दें कि ‘मैं हूं शाहिद अफ्रीदी’ और ‘प्यारे अफजल’ जैसी पाकिस्तानी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के लिए अवॉर्ड जीतने वाले हमजा अली अब्बासी ने कई अच्छी फिल्में दी हैं. जियो टीवी के अनुसार अब उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर कहा है कि वह अब फिल्मी दुनिया छोड़ रहे हैं. उनका कहना है कि उनका यह फैसला उनकी 10 साल की रिसर्च पर आधारित है.