इंदौर टेस्ट में बने ये पांच बड़े रिकॉर्ड, पूरी दुनिया कर रही टीम इंडिया को सलाम
इंदौर के होलकर स्टेडियम में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सीरीज के पहले टेस्ट में एक पारी और 130 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह और मजबूत कर ली है। इंदौर टेस्ट में जीत के बाद कई रिकॉर्ड बने हैं।
भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे मयंक अग्रवाल ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू के 25 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। मयंक ने अपनी 243 रन की पारी में आठ छक्के लगाए। मयंक से पहले सिद्धू ने साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में आठ छक्के जड़े थे।
मयंक ने एक साल में दो दोहरे शतक लगाने वाले दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे विनू मांकड़ की बराबरी कर ली। मांकड़ ने साल 1955-56 के दौरान बतौर सलामी बल्लेबाज दो दोहारा शतक जड़ा था। मयंक अग्रवाल 2019-20 के दौरान यह कारनामा किया है। मंयक ने अपना पहला दोहरा शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगाया था।
बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में जीत भारत की लगातार छठी टेस्ट जीत है और होलकर मैदान पर लगातार आठवीं बार टीम इंडिया ने मैदान मारा है। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम ने दो विंडीज के खिलाफ तीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और एक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबला जीता है। इससे पहले साल 2013 में धोनी की कप्तानी में भारत ने यह मुकाम हासिल किया था।
इंदौर में जीत के साथ ही विराट कोहली सर्वाधिक 10 बार एक पारी से दुश्मन को मात देने वाले भारतीय कप्तान बन गए। उन्होंने दिग्गज कप्तान एमएस धोनी और मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है। धोनी ने एक पारी से 9 बार और अजहर ने यह कारनामा अपनी कप्तानी में आठ बार किया था।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए इस टेस्ट मैच में आर अश्विन ने गुरुवार को घरेलू मैदान पर अपना 250वां विकेट लिया, उन्होंने कप्तान मोमिनुल हक को अपना शिकार बनाया। इसी के साथ वे अब यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। घरेलू मैदान पर 250 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में पूर्व महान गेंदबाज अनिल कुंबले 350 विकेट के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर 265 विकेट चटकाए हैं।