दुर्ग जिले के पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि जिले के भिलाई शहर स्थित सुपेला थाना क्षेत्र में अज्ञात लोगों ने छत्तीसगढ़ी फिल्म की अभिनेत्री माया साहू (24) पर हमला किया है तथा उनके ऊपर तरल पदार्थ फेंक दिया है। इस घटना में अभिनेत्री को हल्की चोट आई है। पुलिस ने तरल पदार्थ के तेजाब होने से इनकार किया है।

घटना की जानकारी माया के परिजनों को दिया गया जिसके बाद वह माया को फौरन ही स्थानीय अस्पताल ले गए और वहां से उन्हें दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


