बताया जा रहा है कि कंपनी ने Yamaha FZ25 के कुल 12,620 यूनिट्स और Yamaha Fazer 25 के 728 यूनिट्स को रिकॉल किया है। ये सभी प्रभावित बाइक्स जून 2019 की शुरुआत में बनाई गईं थी। कंपनी इन बाइक्स को ठीक करने के लिए कोई चार्ज नहीं लेगी।
यामाहा इस तकनीकी खामी को सही करने के लिए बाइक्स के मालिकों से खुद संपर्क कर रही है। इसके लिए मालिकों को डीलर्स के द्वारा सूचना दी जा रही है। कंपनी के वेबसाइट पर जाकर खुद भी इस बात की सूचना दे सकते हैं।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
जापानी बाइक निर्माता कंपनी इंडिया यामाहा मोटर ने अपनी दो बाइक्स FZ25 और Fazer 25 को मरम्मत के लिए वापस रिकॉल किया है। इन बाइक्स में हेड कवर बोल्ट के ढीले होने की समस्या आ रही थी। बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने के बाद कंपनी ने इन्हें वापस मंगाया है।
यह पहली बार नहीं है कि इन दो मोटरसाइकिल को भारत में रिकॉल किया जा रहा है। इससे पहले जनवरी 2018 में कंपनी ने समान परेशानी यानी हेड कवर के बोल्ड ढीले होने के चलते 23,897 यूनिट्स को रिकॉल किया था।
Prev Post