VIVO कंपनी अपनी यू सीरीज़ के अंतर्गत नए वीवो यू20 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। Vivo U20 भारत में 22 नवंबर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि नाम से संकेत मिल रहा है कि यह इस साल के शुरुआत में लॉन्च हुए Vivo U10 का अपग्रेड होगा।
Vivo U20 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम वेरिएंट को उतारा जा सकता है। इस फोन के पिछले हिस्से में ग्रेडिएंट डिज़ाइन है। सिक्योरिटी के लिए बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके अलावा तीन रियर कैमरे भी दिए गए हैं। वीवो यू20 के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है और निचले हिस्से में थोड़ा बॉर्डर भी है।
सबसे पहले बात करते है प्रोसेसर की। Vivo U20 में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है। स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है, इसका मतलब वीवो यू20 के कई वेरिएंट होंगे जिनमें कम रैम भी होगी। वीवो यू20 तेज़ यूएफएस 2.1 स्टोरेज स्टैंडर्ड पर निर्भर है।