अक्सर विवादों में घिरा रहने वाला शो Bigg Boss इस साल सीजन में धमाका कर रहा है। इस समय घर की कुछ ऐसी जोड़ियां हैं जो कि आज तक दोस्त हुआ करती थीं लेकिन अब बहुत बड़ी दुश्मन बनती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में एक टास्क को लेकर आसिम और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई के बाद खबर है कि माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा के बीच जमकर लड़ाई होने वाली है।
बीते शाम जारी किए गए प्रोमो में साफ नजर आ रहा है कि हिंदुस्तानी भाई ने माहिरा शर्मा के होठों की साइज का मजाक उड़ाया तो माहिरा शर्मा.. पारस छाबड़ा से उलझ पड़ीं।
छिपकली जैसे होंठ-
आपको बता दें कि हिंदुस्तानी भाऊ ने माहिरा शर्मा के होठों को छिपकली जैसे बोला था और जिसके बाद सभी उनका मजाक उड़ा रहे थे।
बनाया मजाक
सभी घर वाले भाऊ की इस बात को सुनकर ठहाके मारकर हंस रहे थे तो माहिरा भड़क गईं।