मिली जानकारी के अनुसार, वोडाफोन और एयरटेल जैसी कंपनियां बंद होने के कगार पर है। बता दें कि इन दोनों ही कंपनियों को इस साल की दूसरी तिमाही में 74,000 करोड़ रुपये का घाटा लगा है। यह घाटा भारतीय कॉरपोरेट इतिहास का सबसे बड़ा है।
दरअसल, वोडाफोन आइडिया को जुलाई-सितंबर तिमाही में 50921.9 करोड़ रुपये का घाटा लगा है। वहीं, एयरटेल को 23,045 करोड़ रुपये का घाटा लगा है। इतने बड़े घाटे को देखते हुए इन कंपनियों की कारोबार जारी रखने की क्षमता पर संदेह पैदा हो गया है।
इस मामले पर वोडाफोन आइडिया की तरफ से कहा गया है कारोबार जारी रखने की हमारी क्षमता सरकार से राहत पाने और प्रस्तावित कानूनी राहत के सकारात्मक परिणाम पर निर्भर है। वहीं, दूसरी तरफ एयरटेल की तरफ से कहा गया है कि AGR पर सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट की वजह से बकाया चुकाने के लिए हो सकता है कि कंपनी और पैसा न जुटा पाए।