
हवा के बेदम होने से दिल्ली-एनसीआर लगातार चौथे दिन गैस चैंबर बना रहा। एनसीआर के सभी शहर गंभीर स्तर के प्रदूषण में सांस लेने को मजबूर रहे। गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। एनसीआर के दूसरे शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 450 से ऊपर बना रहा। हालांकि, बदलती मौसमी दशाएं थोड़ी राहत देने वाली हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि रविवार तक हवा की गुणवत्ता में महसूस होने वाला बदलाव आएगा। हवा गंभीर से बेहद खराब स्तर में पहुंचेगी।
सीपीसीबी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को गाजियाबाद दिल्ली-एनसीआर का सबसे प्रदूषित शहर रहा। शहर का एक्यूआई 471 पर पहुंच गया। दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहर गंभीर स्तर पर प्रदूषित रहे।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार से मौसमी दशाओं में बदलाव आएगा। आसमान साफ रहने से धूप खिली रहेगी। वहीं, हवा की चाल भी 20 किमी प्रतिघंटा तक पहुंचने की संभावना है। रविवार को धूप खिली होने के साथ हवा की चाल 25 किमी प्रतिघंटा पहुंचने का अनुमान है। उधर, सफर का कहना है कि इन दोनों बदलावों से प्रदूषण दूर-दूर फैलने के साथ ऊपर की तरफ भी भागेगा। इससे एक्यूआई में सुधार होगा। वहीं, प्रदूषण मेें पराली के धुएं का हिस्सा भी पांच फीसदी से नीचे आएगा। शनिवार को गुणवत्ता में सुधार के बाद भी एक्यूआई गंभीर स्तर पर रहने का अंदेशा है। रविवार को यह बहुत खराब स्तर का हो सकता है।
. बारिश का न होना।
. सतह पर चलने वाली हवाओं की गति धीमी होना।
. हरियाणा और पंजाब की तरफ चलने वाली हवाएं।
. हवा की नमी।
. मिक्सिंग हाइट का नीचे होना।
गाजियाबाद 471
नोएडा 469
गुरुग्राम 460
दिल्ली 458
फरीदाबाद 450
ग्रेटर नोएडा 442