बिग बॉस 13 में आये दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जिससे दर्शकों की दिलचस्पी इस शो को लेकर बढ़ती जाती है। बता दें कि इस बार बिग बॉस पिछले सीजन के मुकाबले काफी अलग है। वहीं, पिछले सप्ताह ‘वीकेंड के वॉर’ में बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री पाने वाले कंटेस्टेंट तहसीन पूनावाला बेघर हो गए थे। इस शो में उनकी जर्नी बहुत छोटी रही। हालांकि, घर से बाहर आने के बाद पूनावाला ने कई राज खोले हैं।
घर में साफ-सफाई बड़ा मुद्दा- पूनावाला-
स्पॉटब्वॉय से खास बातचीत में तहसीन पूनावाला ने बताया कि साफ-सफाई बड़ा मुद्दा है। घर में बहुत से लोग गंदे से रहते हैं। पूनावाला ने बताया, ‘वो घर बिल्कुल भी साफ नहीं था। घरवालों को समझना चाहिए कि आप एक सेलिब्रिटी हैं और बेहद सुंदर से घर में रहते हैं। आपको बेसिक हाईजीन मेंटेन रखनी चाहिए। कई लोग वहां ये बात नहीं समझ रहे थे।’