जमा न होने दें घर में पानी-
एडीज इजिप्टी मच्छर दिन के समय संक्रमण फैलाते हैं। बता दें कि इनका जन्म आमतौर पर जमा पानी वाले स्थानों पर होता है। इसलिए घर के अंदर और आस-पास स्थिर पानी को साफ करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसके अलावा कूलर, गमले आदि में पानी जमा न रहने दें।
करें रिपेलेंट का प्रयोग-
डेंगू से बचने के लिए नियमित रूप से मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल करें। मच्छरों वाले स्थान में मॉस्किटो रिपेलेंट का इस्तेमाल रात में करने के साथ-साथ दिन में भी करें।
मच्छरदानी का प्रयोग करें-
घर में मच्छरों के अधिक होने पर सोने के लिए आपको हर रात मच्छरदानी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
कूड़ेदान को साफ रखें-
कूड़ेदान में कचरा एकत्रित होता दिखाई देने पर उसे तुरंत खाली करें। क्योंकि गंदगी या गंदा हिस्सा मच्छरों के लिए प्रजनन भूमि हो सकता है।