इस टीजर में बताया गया है कि नई टाइगर 900 दो संस्करण Rally और GT में उपलब्ध होगी। इस बाइक के जरिए मिडिलवेट ट्रायम्फ टाइगर को एक नया रूप देने जैसा है, जो 900 सीसी इंजन वाले सेगमेंट में टक्कर देगी। साथ ही इसके दोनों मॉडल में से एक हार्ड-कोर ऑफ-रोड ओरिएंटेड Rally संस्करण, जबकि दूसरा लंबी दूरी के लिए रोड ओरिएंटेड GT संस्करण होगा।




चेसिस और सस्पेंशन पर फिर से नए सिरे से काम किया गया होगा। नई टाइगर 900 का फ्रंट एंड पूरी तरह से रिडिजाइन किया हुआ होगा जो इसके लुक को स्पोर्ट करेगा। इस नई बाइक को साल 2020 के मध्य तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।