बीते मंगलवार को राजस्थान में लगातार 8 धमाकों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। अचानक हुए इन धमाकों से दहशत में आए लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान की तलाश में है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार को राजस्थान के पोकरण में देर शाम लगातार 8 धमाकों की दहला देने वाली आवाजे सुनाई दी।
हालांकि, लोगों को धमाके के बारे में कोई जानकारी नहीं है। कुछ लोग इसे आकाशीय बिजली का गिरना बता रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये धमाके पोकरण में ही हुए हैं। इसके साथ बताया जा रहा है कि ये शाम लगभग सात बजे हुए थे।
आपको बता दें कि राजस्थान में हुए ये आठ धमाके लगबग आठ मिनट में हुए थे। मतलब कि एक मिनट में एक धमाका हुआ था। इन धमाकों की वजह से पूरे आकाश में धुआं सा छा गया है। लेकिन इन धमाकों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।