Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
रुसी आर्मी का रक्षा कवच S-400 मिसाइल सिस्टम अब जल्द ही इंडियन आर्मी में शामिल होने जा रहा है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस निर्धारित समय पर भारत को S-400 सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति करेगा. पुतिन ने गुरुवार को ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में इस सम्बन्ध में जानकारी दी है.
ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया में संपन्न हुए दो दिवसीय ब्रिक्स समिट में पुतिन ने प्रेस वालों से बात करते हुए कहा है कि जहां तक S-400 मिसाइल की डिलीवरी की बात है सब कुछ प्लान के अनुसार चल रहा है और हम जल्द ही इसे भारत को सौंपने जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि भारत ने रूस से 5.2 अरब डॉलर की पांच एस-400 प्रणालियां खरीदने पर गत वर्ष सहमति जताई थी. बता दें कि रूस की यूक्रेन एवं सीरिया में सैन्य संलिप्तता और अमेरिकी चुनावों में दखल के आरोपों के कारण अमेरिका ने 2017 कानून के तहत उन देशों पर बैन लगाने का प्रावधान किया है जो रूस से बड़े हथियार खरीदते हैं.
अक्टूबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका की ओर से प्रतिबंधों के खतरे के बाद भी रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने के भारत के अधिकार का बचाव किया था. भारत ने स्पर्श शब्दों में कहा है कि हम सैनिक उपकरणों को कहीं से भी खरीदने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं.