भारतीय क्रिकेटर्स की जुबां पर चढ़ा इंदौरी पोहे-जलेबी का स्वाद, बोले- दिन की शानदार शुरुआत
इंदौर यानी स्वाद का शहर, इंदौर यानी लजीज पकवानों का शहर। जब स्वाद और पकवान एक ही शहर में हों, तो जगह खुद-ब-खुद चटोरों का शहर बन जाता है। इंदौरी पोहे और जलेबी पूरे विश्व में मशहूर हैं। देश के किसी भी कोने के आप किसी भी व्यक्ति से इस शहर के बारे में पूछे तो उसकी जुबां पर इंदौरी पोहे और सेव का नाम सबसे ऊपर आता है। साथ में जलेबी मिल जाए तो सोने पर सुहागा। जहां एक ओर टीम इंडिया पहला टेस्ट खेलने इंदौर पहुंची हुई है, तो इस मैच से जुड़े कुछ खास लोग पहुंचे इंदौरी जलेबी-पोहले का स्वाद चखने।
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और गौतम गंभीर टेस्ट मैच के दूसरे दिन सुबह इंदौरी पोहे और जलेबी का नाश्ता किया।
वीवीएस ने अपने ट्विटर हैंडल से अपने नाश्ते की कुछ तस्वीरे को साझा करने के लिए लिया और इसे कैप्शन दिया, कभी पोहे सा तीखा, कभी जलेबी सा मीठा, इंदौर में दिन की शानदार शुरुआत।
वीवीएस और गंभीर से मैच के लिए कमेंट्री कर रहे हैं। जिसकी वजह से दोनों इस शहर में पहुंचे हैं। भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट का पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। जिन्होंने मेहमान टीम को 150 रन पर समेट दिया।