BJP के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। दरअसल पंजाब के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष कमल शर्मा का बीते गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। ।
अध्यक्ष कमल शर्मा के करीबी सहयोगी ने उनके निधन को लेकर बताया कि ”आज सुबह फिरोजपुर जिले में सुबह सैर करने गए थे। तब ही उनको दिल का दौरा पड़ा। ऐसे में उनको तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।”
मालूम हो, ये पहला मौका नहीं था, जब शर्मा को हार्ट अटैक पड़ा हो। इससे पहले भी उनको मार्च 2017 में हार्ट अटैक पड़ा था। तब डॉक्टरों ने डीएमसी हीरो हार्ट इंस्टीट्यूट में उनके दिल की आरटरीज में एक स्टेंट डाला था।