Bollywood के मशहूर संगीत निदेशक शेखर रविजानी ने हाल ही में ट्विटर पर एक बिल पोस्ट किया है। इस बिल को पढक़र आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, इस बिल के अनुसार तीन अंडों के सफेद भाग के लिए शेखर को 1672 रुपये चुकाने पड़े। बता दें कि ये बात पांच सितारा होटल हयात रिजेंसी का है।
उधर, होटल का बिल देखकर शेखर को भारी झटका लगा।इसके बाद शेखर रविजानी ने अपने इस बिल की तस्वीर खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर में साफ है कि होटल ने सिर्फ 3 अंडे के लिए 1350 रुपये और टैक्स के साथ 1672 रुपये का बिल थमा दिया।
