मिली जानकारी के अनुसार, इजराइल में एक ऐसी जगह है, जहां मुस्लिम देशों का एक अहम नियम नहीं माना जाता। यहां पब्लिक न्यूडिटी अलाउड है।
यह बीच, जहां घूम सकते हैं न्यूड-
आपको बता दें कि इजराइल के नार्थ में डेड सी स्थित है। यहां स्थित नेवे मिडबर नाम के बीच पर लोगों को न्यूड होने की अनुमति है। लोग यहां समुद्र के किनारे आराम से न्यूड होकर एन्जॉय करते हैं।
मिडल ईस्ट की इकलौती जगह-
दरअसल, मिडिल ईस्ट में ज्यादातर देशों में मुस्लिमों का राज है। इन जगहों पर छोटी सी बात पर भी लोगों को सजा दी जाती है। ऐसे में ये ताज्जुब की बात है कि यहां एक ऐसी जगह है, जहां लोग न्यूड घूम सकते हैं और कानून इसे सजा के दायरे से बाहर रखता है।