प्रदूषण रोधी समिति यानि EPCAने बीते बुधवार को दिल्ली में प्रदूषण ”आपातकालीन” स्तर के करीब पहुंचता देख अगले दो दिन तक राज्य के सभी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया। वहीं समिति ने लोगों को जहां तक संभव हो, बाहर जाने से बचने और घर में रहकर काम करने की सलाह दी।
https://twitter.com/PankajJ09949080/status/1194651147123843073
आपको बता दें कि शीर्ष अदालत ने चार नवंबर को अगले आदेश तक क्षेत्र में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। वहीं, दिल्ली के स्कूलों में बाहरी गतिविधियों को बुधवार को स्थगित कर दिया गया क्योंकि पिछले 15 दिनों में तीसरी बार मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों ने शहर में प्रदूषण के स्तर को “आपातकालीन” स्तर की ओर धकेल दिया।