Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
हॉलीवुड एक्ट्रेस हैली बेरी के सिक्स एब्स फ्लॉन्ट देखकर फैंस हो गए हैरान, यहाँ देखे तस्वीरें
दुनिया की मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री और ऑस्कर विजेता हैली बेरी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में हैली अपने सिक्स पैक एब्स दिखाती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को हैली ने अपने इंस्टाग्राम से सांझा किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस तस्वीर को शेयर करते हुए हैली ने लिखा, “किसी लक्ष्य को तैयार करने और उसे हासिल करने से बेहतर कोई और एहसास नहीं है. #BruisedTheMovie के लिए मेरा कई लक्ष्यों में से एक था एब्स बनाना और आज अन्तत: मैंने इसे हासिल कर लिया है और इसका एहसास बिल्कुल अविश्वसनीय है.”
हैली जल्द ही मार्शल आर्ट्स एक्शन ड्रामा फिल्म ‘ब्रुस्ड’ में अभिनय करती नजर आएंगी. 51 वर्षीय हैली अपनी बिंदास लाइफस्टाइल के लिए फेमस हैं. कुछ साल पहले यह खबर आई थी कि वे 35 साल के एक म्यूजिक डायरेक्टर को डेट कर रही हैं.
हैली बेरी को 2001 में ‘मान्स्टर्स बॉल’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. हैली ‘एक्स मैन’, ‘डाई अनादर डे’, ‘थिंग्स वी लॉस्ट इन फायर’, ‘किंग्समैन : दि गोल्डन सर्किल’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.ऑस्कर विजेता हैली बेरी को फेमस स्क्वेयर मैगजीन ने दुनिया की सबसे सेक्सी औरत का खिताब दिया था. उस समय उनकी उम्र 42 साल थी और वे एक बच्ची की मां बन चुकी थीं.