यूपीः रहस्यमयी ढंग से मथुरा में फिर से दरके मकान, दहशत में आए लोग
चौबिया पाड़ा की मोक्ष गली में करीब दस मकानों में दरार आने से दहशत फैल गई। मकान की दीवार फटने के बाद से कई लोग घर से बाहर हो गए हैं। वहीं, कई अन्य स्थानों पर रह रहे हैं। फिलहाल लोग इसे सीवर या पेयजल लाइनों को टूटना या पानी का रिसाव मान रहे हैं।
चौबिया पाड़ा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि उनके मकान कभी भी गिर सकते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक सीवर या फिर पेयजल की लीकेज के कारण मकानों में दरार आई है। जिनके मकानों में दरार आई है, उनमें सतीश पाठक, प्रकाश चतुर्वेदी, सुभाष चतुर्वेदी, विनोद चतुर्वेदी, ब्रज किशोर चतुर्वेदी, सरोज चतुर्वेदी, प्रभास चतुर्वेदी आदि शामिल हैं।
अधिवक्ता सतीश पाठक मुंबई में रहते हैं। उनका मूल आवास मोक्ष गली में है। उनके पड़ोसी प्रकाश चतुर्वेदी ने उन्हें दो दिन पहले मकान फटने की सूचना दी। सूचना पर वह तुरंत ही मथुरा आए । उन्होंने इस संबंध में नगर आयुक्त कार्यालय पहुंचकर अपनी लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि यदि उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वह उच्चाधिकारियों से भी यह शिकायत करेंगे।
गली के रहने वाले प्रकाश चतुर्वेदी ने बताया कि उनका मकान काफी दिन पहले तो कुछ कम दरका था परंतु अब उसमें मोटी दरार आ गई है। उन्होंने कई दफा इसकी शिकायत भी की परंतु कोई सुनवाई नहीं हो सकी। विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि उनके मकान में भी दरार आई है। शिकायत के बाद भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। इसके चलते वह रात दूसरे घर में जाकर बिताते हैं । उन्हें डर है कि घर कहीं गिर ना जाए।
सरोज चतुर्वेदी ने बताया कि उनका घर काफी पुराना बना हुआ है परंतु बहुत मजबूत है। अब दरार आने से उन्हें बहुत दहशत रहती है। उनके मकान के पास सीवर नहीं है केवल पेयजल की पाइप है। मामले की जानकारी नहीं है, परंतु इस क्षेत्र में अधिकतर मकान टीले पर हैं। इसके लिए भू परीक्षण कराने के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया जाएगा। फिलहाल सीवर और पानी की पाइप लाइन की जांच करवाएंगे।