वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे लोग शक की निगाह से देख रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में निकोलसन पूरन गेंद को अपने लोअर पर घिसने के साथ-साथ उसे नाखून से स्क्रैच करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि ये घटना लखनऊ के इकाना स्टेडियम की है, जहां अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा था।
हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन ने गेंद से छेड़छाड़ की है या नहीं। अगर पूरन की शिकायत होती है तो उन्हें कुछ मैचों का बैन तक झेलना पड़ सकता है। ICC इस तरह का फैसला पहले भी ले चूका है इसलिए यदि शिकायत होती है तो पूरन को एक साल तक बैन किया जा सकता है। क्योंकि पूरन का यह वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है।