इंग्लैंड से एक अजीबों-गरीब खबर सामने आई है| दरअसल, एक शख्स ने चैरिटी शॉप की नीलामी में मात्र 90 रुपये का एक चीनी फूलदान खरीदा था। उस समय इस शख्स को इस मामूला सी फीलदान की अहमियत के बारे में पता नहीं था। लेकिन जब उसे इसकी सच्चाई पता चली तो उसने भी खुद को भाग्यशाली ही कहा होगा।
आपको बता दें कि नीलामी में खरीदे गए इस फूलदान को उस शख्स ने कुछ वक्त बाद ई-कॉमर्स कंपनी ईबे पर बेचने की कोशिश की, तो उसे वहां से कई शानदार ऑफर मिले। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लोग फूलदान के लिए लाखों रुपये की कीमत चुकाने को तैयार थे.
बाद में फूलदान की बढ़ती कीमत देख उस शख्स ने इसकी नीलामी कराने का फैसला किया। जिसके बाद उसे एसेक्स स्थित स्वोर्डस फाइन आर्ट के नीलामी हाउस लाया गया। जब इस फूलदान की नीलामी में हुई तो पता चला कि जिस फूलदान को साधारण समझ जा रहा था।
असल में वो 300 साल पुराना था। इसकी इसी खासियत की वजह से नीलामी में इस फूलदान को एक चीनी व्यक्ति ने 4.48 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर खरीदने वाले और बेचने वाले शख्स के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।