पूर्व दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने बीते मंगलवार को मीडिया के सामने बेहद ही चौंकाने वाला खुलासा किया है कि उन्हें कैरियर में सबसे ज्यादा परेशान टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने किया था। बता दें कि हरभजन सिंह को अपने कैरियर का कठिनतम गेंदबाज करार देते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि ‘यह भारतीय खिलाड़ी और श्रीलंकाई टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन उनके कैरियर के दो सबसे कठिन गेंदबाज रहे।’
उन्होंने कहा कि हरभजन सिंह मेरे पूरे कैरियर में सबसे कठिन विरोधी रहे। मुरली और हरभजन दो ऐसे गेंदबाज रहे। जिनका सामना करने में मुझे सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने 2001 की सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के लगातार 15 मैचों के विजई अभियान पर रोक लगा दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, उस टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था। उसके बाद हरभजन सिंह की धमाकेदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने बाकी के दोनों टेस्ट मैचों में जीत हासिल कर ली थी।