BSNL अपने यूजर्स को देगा 2GB डाटा प्रतिदिन के साथ कॉलिंग की सुविधा, ये हैं रिचार्ज प्लान्स
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने ज्यादा-से-ज्यादा उपभोक्ताओं को अपने साथ जोड़ने के लिए दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। कंपनी ने इन प्रीपेड पैक की कीमत 97 और 365 रुपये कीमत रखी है। साथ ही उपभोक्ताओं को इन रिचार्ज प्लान्स में दो जीबी डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इसके अलावा कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। वहीं, बीएसएनएल ने 4जी नेटवर्क को बेहतर बनाने की कोशिश की है। सूत्रों की मानें तो कंपनी के ये प्लान्स अन्य दूरसंचार कंपनियों को कड़ी चुनौती देंगे। इससे पहले कंपनी ने 997 रुपये वाला लॉन्ग टर्म प्लान भारतीय बाजार में उतारा था। तो आइए जानते हैं बीएसएनएल के इन प्लान्स किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी…
बीएसएनएल का 97 रुपये वाला प्लान
कंपनी ने इस पैक को एसटीवी प्लान के रूप में पेश किया है। ग्राहकों को इस रिचार्ज पैक में दो जीबी डाटा रोजाना मिलेगा। साथ ही कॉलिंग के लिए 250 मिनट प्रतिदिन दिए जाएंगे। वहीं, इस प्रीपेड प्लान की वैधता 18 दिनों की है।
बीएसएनएल का 365 रुपये वाला प्लान
कंपनी ने लोगों की मांग को ध्यान में रखकर इस प्लान को लॉन्च किया है। यूजर्स को इस पैक में पहले 60 दिनों तक दो जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा वॉयस कॉलिंग के लिए 250 मिनट्स प्रतिदिन दिए जाएंगे। फिलहाल, तमिलनाडु, केरल और चेन्नई के यूजर्स ही इस प्लान को रिचार्ज करा सकेंगे। वहीं, इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 365 दिनों की है।
बीएसएनएल का 698 रुपये वाला प्लान
बता दें कि हाल ही के दिनों में बीएसएनएल ने 698 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया था। यूजर्स को इस प्लान में 200 जीबी डाटा मिलेगा, लेकिन इसमें कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा नहीं दी गई है। वहीं, इस पैक की समय सीमा 180 दिनों की है। फिलहाल, यह रिचार्ज प्लान तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में उपलब्ध है। सूत्रों की मानें तो इस डाटा पैक को देश के अन्य राज्यों में जल्द पेश किया जाएगा।
बीएसएनएल का 997 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल अपने ग्राहकों को इस प्लान में प्रतिदिन तीन जीबी हाई-स्पीड डाटा देगा। अगर यूजर्स डाटा को समय सीमा से पहले खत्म कर देते हैं, तो स्पीड को 80 केबीपीएस तक कम कर दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे। लेकिन दिल्ली और मुंबई के उपभोक्ताओं को 250 मिनट प्रति दिन के हिसाब से एफयूपी (FUP) दी गई है। इसके साथ ही यूजर्स को 100 एसएमएस की सुविधा रोजाना मिलेगी। वहीं, इस लॉन्ग टर्म प्लान की वैधता 180 दिनों की है।
बीएसएनएल का 186 रुपये वाला प्लान
सबसे पहले आपको बता दें कि BSNL के 186 रुपये वाले प्लान में पहले रोज दो जीबी डाटा मिलता था, लेकिन अब इस प्लान में रोज तीन जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान हर रोज 250 मिनट की कॉलिंग मिलेगी जो कि आप किसी भी नेटवर्क पर कर पाएंगे। इस प्लान में रोज 100 SMS भी मिलेंगे।