
मसाला चाय सामग्री
- 1 कप पानी
- 2 कप दूध
- 2 चम्मच चाय पत्ती
- 2-3 काली मिर्च
- 1 इंच अदरक का टुकड़ा
- 2-3 इलायची
- 3-4 तुलसी की पत्तियां
- 2 लौंग
- 1 बड़ा टुकड़ा दालचीनी
- कुटा हुआ ½ जायफल
- चीनी (स्वादानुसार)

मसाला चाय बनाने की विधि
- एक बर्तन में मीडियम आंच में पानी डालकर उबाल लें।
- इस पानी में अदरक, दालचीनी, काली मिर्च, जायफल, तुलसी की पत्तियां और लौंग डालकर अच्छे से उबाल लें।
- थोड़ी देर उबलने के बाद इसमें इलायची और चीनी डालकर उबालें।
- फिर इसमें दूध और चाय का मसाला डाल दें।
- आखिर में चीनी डालें और उबाल आने के बाद गैस बंद कर दें।
- आपकी खास मसाला चाय बनकर तैयार है।
- सर्दियों के दौरान इसे पीने से सर्दी-जुकाम जैसी समस्या दूर होने के साथ इम्यून सिस्टम भी मजबूत बनता है।