लखनऊ में एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर मंगलवार से थानों में सफाई का 20 दिवसीय विशेष अभियान शुरू हो गया। तीन थानों को चिह्नित किया जाएगा। सबसे अधिक सफाई वाले थाने को पुरस्कृत किया जाएगा। मंगलवार को फरियादी शहर के थानों में पहुंचे तो पुलिस कर्मियों को हाथ में झाडू थामे देख कर हैरान रह गये। इंस्पेक्टर से लेकर संतरी तक ‘मेरा थाना स्वच्छ थाना’ अभियान में हाथ बंटाते हुए मिले। एसएसपी कार्यालय के मुताबिक, गोमतीनगर, हसनगंज, पीजीआई थानों की सफाई की गई। Share FacebookTwitterWhatsApp