आज हम आपको चाय मे नमक डालकर पीने के फायदे की पूरी जानकारी देंगे | आईये जानते हैं क्या हैं इसके फायदे|
नमक वाली चाय पीने के फायदे-
नमक वाली चाय पीने से कई प्रकार के फायदे होते है, खासकर नमक वाली चाय अगर ठंडी मे पी जाए तो उसके अलग ही फायदे है | इससे सर्दी जुकाम में और गले का खरास में राहत मिलती है और साथ ही यह कफ को आसानी से बाहर निकालता है।
तो ऐसे बनाए नमक वाली चाय-
सबसे पहले नमक वाली चाय बनाने के लिए एक पटेली मे दो कप पानी डालकर उसे धीमी आंच पर नमक वाली चाय पकाए और उसके बाद जब पानी हल्का हल्का खौलने लगे तब उसमे चायपत्ती और चीनी एक कप का तिहही भाग चीनी एक चम्मच चायपट्टी डालकर धीमी आँच मे पकाए और जब नमक वाली चाय अच्छी तरह से पाक जाए तब उसमे दूध और अदरक को डालकर फिर से पकाए जब तक नमक वाली चाय एक कप न हो जाए फिर उसमे स्वाद के अनुसार नमक डालकर, नमक वाली चाय का आनंद उठाए।