पिछले 6 दशकों से भारतीय सिनेमा को अपनी आवाज दे रहीं मशहुर गायिका लता मंगेशकर की तबीयत खराब होने के चलते बीते सोमवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि वह फेफड़ों के गंभीर इंफेक्शन से जूझ रही हैं।
खबरों के मुताबिक, 90 वर्षीय लता मंगेशकर की हालत अब भी काफी गंभीर बनी हुई है, और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। मिली जानकारी के अनुसार लता मंगेशकर को सोमवार रात लगभग 1.30 बजे ब्रीच कैंडी अंस्पताल में सांस लेने में तकलीफ के चलते भर्ती किया गया था। जिसके कुछ घंटों बाद उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट पर शिफ्ट कर दिया गया।