एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा ये रेलवे स्टेशन, आईएसओ का मिला प्रमाणपत्र, देखें तस्वीरें
मथुरा के रेलवे जंक्शन और कोसीकलां रेलवे स्टेशन को बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने पर आईएसओ 14001 प्रमाण पत्र मिला है। दोनों स्टेशनों पर सफाई, यात्रियों की बेहतर सुविधाएं देने और जागरूकता कार्यक्रमों को बेहतरी से चलाने को लेकर यह प्रमाणपत्र जारी किया गया है।
मथुरा जंक्शन से अलवर, आगरा, भरतपुर, दिल्ली, कासगंज को जोड़ने वाली 125 से अधिक यात्री ट्रेन गुजरती हैं। वहीं रोजाना 22 से 25 हजार जनरल टिकट व पांच से सात हजार रिजर्व टिकट धारक यात्री मथुरा स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं।
एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित हो रहे रेलवे जंक्शन पर ऊर्जा बचत, पानी को व्यर्थ बहने से रोकने, हरियाली विकसित करने और साफ सफाई व यात्री सुविधा बढ़ाने तथा कर्मचारियों अधिकारियों के व्यवहार के परीक्षण के बाद छह नवंबर को आईएसओ 14001 प्रमाण पत्र जारी किया गया।
इसी तरह कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को डीलक्स टॉयलेट, आरओ का पानी व अन्य बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर भी आईएसओ 14001 प्रमाण पत्र मिला है। मथुरा-कासगंज, मथुरा-दिल्ली, मथुरा-अलवर, मथुरा-भरतपुर, मथुरा-आगरा, ये पांच रेलवे लाइन मथुरा से जुड़ती हैं।
रेलवे स्टेशन को इंटरनेशनल स्टेंडर्ड ऑर्गनाइजेशन से प्रमाण पत्र मिला है। यह यात्रियों व कर्मचारियों के बेहतर सहयोग से ही संभव हो सका है। आगे और जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।