



क्या हैं नए हॉस्टल नियम
– डबल सिटर रूम का किराया दस से बढ़ाकर तीन सौ रुपये होगा।
– पहले सर्विस चार्ज या यूटिलिटी चार्ज जैसे कि पानी, बिजली के पैसे नहीं देने होते थे। नए नियम में एज पर एक्चुअल का प्रावधान है, यानी जितना प्रयोग करेंगे, उतना देना होगा।
– वन टाइम मेस सिक्योरिटी 5500 रुपये थी। इसे 12 हजार कर दिया है।
– रात साढ़े 11 बजे के बाद हॉस्टल में नो एंट्री होगी। लड़कियां बॉयज हॉस्टल में नहीं जा सकेंगी।
– नियमों का पालन न करने पर जुर्माने का भी प्रावधान होगा। यह तीन से तीस हजार रुपये तक होगा।

– हॉस्टल सीट बीए, एमए, एमफिल, पीएचडी प्रोग्राम के आधार पर मिलेगी। एक समयावधि तक ही हॉस्टल में रहने की अनुमति होगी। कैंपस से पासआउट होते ही सीट छोड़नी होगी।
-खाना बेकार फेंकने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। कमरों में खाना बनाने, सिगरेट व शराब सेवन पर रोक रहेगी।
– रात को हॉस्टल से बाहर रहने पर स्थानीय अभिभावक की लिखित अनुमति वार्डन को देनी होगी।
– मैस में खाने के दौरान फॉर्मल ड्रेस पहनकर ही जा सकते हैं।