तेज गेंदबाज दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी से भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीते रविवार (10 नवंबर) को बांग्लादेश को 30 रन से शिकस्त दी। इस तरह से भारत ने तीन मैचों की सीरीज भी 2-1 से जीत ली। आपको बता दें कि दीपक चाहर ने टी-20 इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में मात्र सात रन देकर छह विकेट झटके। जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। साथ ही इस मैच में दीपक चाहर ने हैट्रिक लेकर इतिहास रचा और कई शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिए।
https://twitter.com/BCCI/status/1193581128382205952
दरअसल, भारत ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 144 रनों पर ढेर हो गई।
भारत की ओर से दीपक चाहर ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाए। उन्होंने खासतौर पर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया। अपने करियर का सातवां टी-20 मैच खेल रहे दीपक चाहर के नाम अब करियर में कुल 14 विकेट हो गए हैं।