आजकल ज्यादातर यूजर्स एंड्रॉयड वर्जन वाले स्मार्टफोन्स चला रहे हैं. बता दें कि फोन के इस वर्जन में कंपनिया डाटा सुरक्षा तो देती है लेकिन कई तरह के बग इसे हैक करने में हमेशा जुटे होते हैं. हाल ही में एक बग सामने आया जिसके जरिए हैकर्स यूजर्स का डाटा चुरा लेते हैं.
दरअसल, गूगल इस बग को ठीक करने के प्रयास में लगा हुआ है. लेकिन, अभी तक पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है.
फोन को बग से कैसे बचाएं?
डाटा चोरी होने से बचाने के लिए अपने डिवाइस या फोन को गूगल के लेटेस्ट सिक्युरिटी अपडेट से पैच कर लें. वहीं जिन यूजर्स के पास एंड्रॉयड डिवाइस नहीं है वो अपने मैन्युफेक्चरर्स की ओर से जारी किए गए अपडेट को डाउनलोड कर लें. अगर एंड्रॉयड यूजर्स अपने डिवाइस को अपडेट नहीं कर पा रहे हैं तो अपने फोन के NFC को स्वीच ऑफ कर दें. आपको बता दें कि बग केवल NFC इनबिल्ट डिवाइस में ही काम करता है, ऐसे में जिन यूजर्स के डिवाइस में NFC फीचर नहीं है, उनके लिए कोई परेशानी नहीं होगी.