नई दिल्ली। तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हैटट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था। वह भारत की ओर से इस प्रारूप में तिकड़ी लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। अब चाहर ने सिर्फ तीन दिनों में एक और हैटट्रिक ली है।
राजस्थान की ओर से खेलते हुए चाहर ने मंगलवार को तिरुवनंतपुरम में विदर्भ के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैटट्रिक ली है।
27 वर्षीय चाहर ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 18 रन देकर चार विकेट लिए। उनकी बॉलिंग की मदद से राजस्थान ने विदर्भ को 9 विकेट पर 99 रनों पर रोक दिया।
चाहर की हैटट्रिक में दर्शन नालकंडे, श्रीकांत वाघ और अक्षय वाडेकर शामिल थे। ये सभी विकेट 13 ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर आए।
रविवार को चाहर ने टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का रेकॉर्ड बनाया था। उन्होंने महज 7 रन देकर छह विकेट लिए थे। भारत ने इस मैच को 30 रनों से जीता था और इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की थी।
-एजेंसियां
The post दीपक चाहर ने इतिहास रचा, तीन दिन में दो हैटट्रिक appeared first on updarpan.com.