सबसे बड़ी कंपनी में से एक शाओमी मार्केट में अपनी खूबसूरत इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर आ गई है.
जिसे हाल ही में चीन में लॉन्च कर दिया गया है. बता दें कि चीनी मार्केट में यह बाइक तहलका मचा रही है. यह इलेक्ट्रिक बाइक देखने में किसी साइकिल जैसी नजर आती है. यह इलेक्ट्रिक बाइक ऑफिस जाने और घूमने के अलावा ऑफरोडिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
फिर्चस-
अगर फिर्चस की बात करें तो इस बाइक में वन-टच स्टार्ट बटन है. वहीं शाओमी HIMO इलेक्ट्रिक टी1 में दो बैटरी विकल्प होंगे, जिसमें पहली बैटरी 48V और 14Ah की होगी. जो 67Wh पावर देगी. फुल करने पर यह 60 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसके अलावा दूसरा विकल्प 28Ah के साथ 120 किमी की दूरी तय करेगी.
कीमत-
चीन में इस बाइक की कीमत 2,999 युआन जो की भारतीय करेंसी में करीब 31,477 रुपये होगी है.