आये दिन लोगों के पास कई तरह के लुभावने मैसेज आ रहे हैं, जिसमें फोन पर डिस्काउंट या भारी छुट देने की बात कही जा रही है। आपको बता दें कि जालसाज मोबाइल और ई-मेल पर कई तरह के लिंक भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। डिस्काउंट या गिफ्ट के लालच में आकर लोग भी लिंक को खोलकर उसमें पूछी गई जानकारी भर रहे हैं।
डार्क मार्केट में बेची जा रही है कार्ड की डिटेल-
मोबाइल विशेषज्ञों का कहना है कि लिंक पर क्लिक करके व्यक्ति अपने कार्ड का पूरी जानकारी भर देते हैं। जलासाज के पास लोगों के कार्ड का पूरा डाटा एकत्रित हो जाता है। बाद में यह डाटा बदमाश डॉर्क मार्केट में बेच देते हैं। इसके बाद विदेश में बैठा ठग भी देश में ठगी की वारदात को अंजाम दे सकता है।
लोगों को यों फंसाते है अपराधी-
बता दें कि किसी भी प्लेटफार्म चाहे वो वॉट्सएप हो, फेसबुक या इंस्टाग्राम हो, हैकर्स यूजर के किसी भी एक प्लेटफार्म को चुनता है और गिफ्ट वाउचर का कई लुभावना लिंक मैसेज करता है। साथ ही बदमाश इस दौरान अपना बैंक अकाउंट नहीं देकर पेटीएम नंबर देता है। जाल में फंसने के बाद यूजर को पेटीएम में पैसे डालने को कहता है। पैसे डालते ही आपको फेक डिस्पेच नंबर भी देता है, लेकिन गिफ्ट कभी नहीं आता है।