कार्तिक पूर्णिमा 2019 का पर्व कल यानि 12 नवंबर को पूरे देशभर में मनाया जाएगा। इस दिन गंगा, सरयू, नर्मदा और यमुना समेत देश की विभिन्न पवित्र नदियों में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। साथ ही इस दिन बहुत से लोग व्रत करते हैं और धार्मिक स्थलों, मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हैं। ऐसी मान्यता है कि चतुर्मास के विश्राम के बाद भगवान कार्तिक पूर्णिमा को जाग्रत अवस्था में होते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा तिथि-
11-11-2019 सोमवार शाम 6.05 बजे से
12-11-2019 मंगलवार शाम 7.14 बजे तक
कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान का मुहूर्त-
सुबह :6:59 से 9.16 बजे
दोपहर 12 से2.38 बजे
कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान का महत्व –
-कार्तिक मास में सारे देवता जलाशयों में छिपे होते हैं
-भगवान श्रीहरि भी पाताल में निवास करते हैं
-इस तिथि पर गंगा स्नान से एक हजार अश्वमेघ यज्ञ और सौ वाजस्नेय यज्ञ के समान फल
-सालभर के गंगास्नान और पूर्णिमा स्नान का फल मिलता है