रियलिटी शो “बिग बॉस 13” मे काफी हाई वोल्टेज ड्रामा चल है| बता दें कि दर्शक भी बिग बॉस के इस सीजन को काफी एन्जॉय कर रहे हैं और साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी सोशल मीडिया पर दे रहे हैं|
आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला इस सप्ताह वोटिंग के हिसाब से नंबर एक पर कायम हैं लेकिन “गूगल” के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला विनर की लिस्ट में शामिल नहीं हैं| दरअसल, Google Search करने पर गूगल बता रहा है कि बिग बॉस सीजन 13 का विनर सिद्धार्थ शुक्ला नहीं बल्कि कोई और है|
दरअसल, गूगल के अनुसार बिग बॉस 13 का विनर कोई और नहीं बल्कि असिम रियाज हैं जबकि फर्स्ट रनरअप में शहनाज गिल का नाम है|