Bollywood अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें सामने आई है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल हो रहे इन तस्वीरों में मलाइका काफी हॉट और सेक्सी लग रही है। बता दें कि तस्वीरों में मलाइका वाइट टी-शर्ट और शॉर्ट में जिम के बाहर नजर आती हुई नजर आ रही है।
हाल ही में एक शो के दौरान मलाइका अरोड़ा ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. आपको बता दें कि पिछले सप्ताह नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर में मलाइका अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने प्रेग्नेंसी से पहले भी काम करना नहीं छोड़ा और डिलीवरी के 40 दिन बाद ही उन्होंने काम पर जाना शुरू कर दिया था.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने इस बारे में बताते हुए कहा कि , “मैंने प्रेग्नेंसी से पहले भी काम किया, उन दौरान भी काम किया और डिलीवरी के 40 दिन बाद भी काम करना शुरू कर दिया था. मैंने अपने बच्चे के लिए 40 दिन का ऑफ लिया था, क्योंकि मेरी मम्मी ऐसी थीं कि ‘नहीं तुम्हें करना पड़ेगा.’ इसके 40 दिन बाद ही मैंने इंडस्ट्री में शूटिंग शुरू कर दी थी.”