अयोध्या राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आपको बता दें कि कोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या की विवादित जमीन रामजन्मभूमि न्यास को देने का फैसला किया है, वहीं मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही अलग जगह पर जमीन देने के लिए कहा है।
इस फैसले के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने अयोध्या मामले में फैसले की टाइमिंग पर कई सवाल खड़े किए हैं। यही नहीं उन्होंने कहा कि इस फैसले से मुस्लिम समुदाय पर और दबाव बढ़ेगा।
‘क्या अयोध्या मामले पर फैसले का कुछ दिन इंतजार नहीं हो सकता था?’-
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को डॉन न्यूज टीवी से बातचीत में कहा कि जिस दिन करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन हो रहा है, उसी समय अयोध्या मामले पर फैसला सुनाए जाने से लोगों का ध्यान बंट गया। उन्होंने आगे कहा, ‘करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन जैसे खुशी के मौके पर इस तरह का फैसला असंवेदनशीलता को दिखाता है और हम इससे बहुत दुखी हैं। क्या अयोध्या मामले पर फैसले के लिए कुछ दिनों का इंतजार नहीं किया जा सकता था?’