हाल ही में हुए मैच में बेहद खराब प्रदर्शन के कारण ऋषभ पंत टीम इंडिया पर बहुत बोझ बन चुके हैं, उनकी बल्लेबाजी तो फ्लॉप है जबकि विकेटकीपिंग भी काफी ज्यादा खराब है. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्होंने 26 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली जबकि एक रिव्यू सिस्टम ही गलत लिया था।
मैच के बाद ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग की जमकर आलोचना हो रही है तो वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उनका सपोर्ट किया है, गांगुली ने कहा कि,” फिलहाल पंत खराब फॉर्म में हैं”, गांगुली से सवाल पूछा गया था कि क्या उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की कमी खल रही है तो गांगुली ने जवाब दिया कि पंत काफी शानदार खिलाड़ी है और उन्हें थोड़ा समय देने की काफीज्यादा जरूरत है वह अच्छा काम करेंगे और वापसी करेंगे।”
आपको बता दें कि ऋषभ ने पहले मैच में बल्लेबाजी फ्लॉप की, गलत डीआरएस लिया इसके अलावा दूसरे मुकाबले में कई स्टंपिंग छोड़ी जबकि एक बार तो इन्होंने गेंद को विकेट के आगे से पकड़कर स्टंप आउट किया जिसको नॉट आउट दिया गया लेकिन एक रन आउट करके इज्जत बचा ली।