मिली जानकारी के अनुसार, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के तौर पर जानी जाने वाली स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) ने कमाई के मामले में ताजमहल (Taj Mahal) को भी पछाड़ दिया है. आपको बता दें कि गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर बनी यह प्रतिमा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) का उद्घाटन हुए एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. यह प्रतिमा भारत के टॉप 5 स्मारकों में सबसे अधिक कमाई वाला स्मारक बन गया है.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की एक रिपोर्ट के अनुसार, 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है और इसका दीदार करने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. बता दें कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने की वजह से कमाई में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया के सात अजूबों में शुमार ताजमहल से आगे है.
हाल ही में जारी एक एक रिपोर्ट के अनुसार, ताजमहल की सालाना कमाई 56 करोड़ रुपए है तो वहीं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सालाना कमाई 63 करोड़ रुपए है. सरदार वल्लभभाई पटेल की इस प्रतिमा का दीदार करने वाले पर्यटकों के मुकाबले ताजमहल का दीदार करने वाले पर्यटकों की संख्या कम है.