बिग बी अमिताभ बच्चन के टीवी शो ‘ कौन बनेगा करोड़पति ‘ के पिछले सप्ताह को प्रसारित एक एपिसोड को लेकर महाराष्ट्र में शिवसेना काफी नाराज है। बता दें कि शिवसैनिकों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कोल्हापुर के शिवाजी पुतला चौक में बिग बी के खिलाफ नारेबाजी करके उनके पोस्टर जलाए । दरअसल, अमिताभ बच्चन के खिलाफ शिवसैनिकों का यह गुस्सा असल में उनके शो ‘ कौन बनेगा करोड़पति ‘ के दौरान पूछे गए एक सवाल के ऑप्शन में छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम मात्र शिवाजी लिख देने के चलते हुए । हालांकि इस पर सोनी टीवी ने कंटेंट में हुई गलती के लिए ट्वीट करते हुए माफी मांग ली है।
आपको बता दें कि बीते 6 नवंबर को प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति में एक प्रतिभागी से एक सवाल पूछा गया । बिग बी ने सवाल पूछा कि – इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इसके ऑप्शन के रूप में स्क्रीन पर आए ऑप्शन कुछ इस तरह लिखे थे , महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रंजीत सिंह और शिवाजी।
वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम सिर्फ शिवाजी लिखे जाने को लेकर लोगों ने अपनी नाराजगी जताई।